Posts

Showing posts from October, 2012

दर्द का एहसास और आंसू की परख

Image
उसकी रोजी-रोटी  का जरिया लकड़ी काटना था. उसी से बुधारू के परिवार का पेट पलता था. दिनभर पसीना बहते लकड़ी काटने से जो रुपये मिलते थे, उससे वह अपने परिवार की जरूरतें पूरी किया करता था. इस पुश्तैनी काम का सिलसिला आगामी पीढ़ी में भी  चलता रहे, इसी प्रत्याशा से बुधारू जब भी लकड़ी काटने जाता, अपने बेटे रामपाल को भी वह साथ ले जाता. अमूमन हर दिन वह अपने बेटे को अपने सामान लकड़ी काटने प्रेरित किया करता था पर रामपाल ने कभी उत्साह ही नहीं दिखाया. जब-जब भी वह अपने पिता को लकड़ियाँ काटते देखता था तब-तब वह कटी लकड़ियों के दर्द का  एहसास अपने जेहन में किया करता था.  एक दिन बुधारू ने उसके हाथ में जबरिया फावड़ा थमाते हुए लकड़ियाँ काटने उसे मजबूर किया. अब दोनों लकड़ी काटने लगे. कुछ देर बाद फावड़े की मार रामपाल के पैर में लगी और वह लहूलुहान हो गया. अपने बच्चे की यह दशा देख बुधारू बिलख पड़ा. रामपाल कहने लगा- "रोने-गाने की जरुरत नहीं है. ऐसा मैने जान बूझकर किया है. मैने स्वयं अपने पैर में फावड़ा  मारा है". बुघारू कहने लगा-" बेटे तुमने ऐसा क्यों किया..? " रामपाल का जवाब था- " मुझे हल्की मार ल