' भ्रष्टाचार ' का पौधा

दफ्तर पहुचने में आज उसे देर हो गई थी. उसके हाथ में एक पौधा (जिसकी डाली तोड़ने पर दूध निकालता है ) था. दरअसल साहब की मांग पर ही वह पौधा लाने चला गया था. जैसे ही वह पहुंचा, साहब भड़क गए. ये आने का समय है..., मै कब  से आ कर बैठा हूँ और तुम अभी आ रहे हो..? हाथ में पौधा देख उनका चिल्लाना बंद हुआ. पौधे का मिटटी वाला हिस्सा गीली चिंदी में लपेट देने के निर्देश के साथ ही तत्काल उसका परिपालन भी हो गया. अब,सब अपने-अपने काम में लग गए. दफ्तर का काम-काज ठीक से शुरू भी नहीं हो पाया था कि एक फरियादी आ धमका. सीधे साहब के पास जाकर उसी बाबू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने लगा जिसने थोड़ी देर पहले साहब के लिए पौधा लेकर आया था. फरियादी चिल्लाने लगा " आप लोगों को काम के बदले सरकार तनख्वाह देती है, फिर कोई  काम के कैसे पैसे....? ये तो खुला भ्रष्टाचार है." साहब फरियादी की बातों को गौर से सुनने के बाद गुस्साते हुए बाबू को तलब किया. बाबू सफाई देने लगा- " साहब इसमे मेरी कोई गलती नहीं है.  बचपने में मेरे दादा जी, मुझसे बीड़ी जलवा कर मंगवाया करते थे. एक बार जलती बीडी दादा जी तक पहुँचने के पहले ही बुझने लगी थी. मैंने चूल्हे तक दोबारा जाने से बचने बुझती बीडी में दो फूंक मर दी. उस दो फूंक से ही मुझे बीडी की लत लग गई, तब से जब-जब दादाजी बीड़ी जलवाते हैं तो अपना दो फूंक तो बनता ही है." साहब की नाराजगी स्पष्ट झलक रही थी. उन्होंने फरियादी को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर दफ्तर से रवाना किया. बाहर मिलाने पर बाबू , फरियादी से कहने लगा- " साहब बड़े ईमानदार है. बिना कीमत  के अपना ईमान नहीं बेचते. मगर नेकदिल इन्सान हैं.....कभी मोल-भाव नहीं करते."  बाबू को दफ्तर की कुर्सी बुला रही थी तो फरियादी अपना सा मुंह लिए जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते लौटने मज़बूर हो गया.       

Comments

  1. लत लग गयी तो फिर वह आसानी से जाती कहाँ है ..
    बहुत बढ़िया प्रस्तुति

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

यहाँ भी " चूहे-बिल्ली " का खेल ...?

" तोर गइया हरही हे दाऊ....!!! "

" पालक का पेट भरती चिडिया "